बुधवार, 7 जनवरी 2026

लखनऊ : रेस्टोरेंट कर्मी का बाथरूम में फंदे से लटकता मिला शव।।||Lucknow:The body of a restaurant worker was found hanging from a noose in the bathroom.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रेस्टोरेंट कर्मी का बाथरूम में फंदे से लटकता मिला शव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके के एक रेस्टोरेंट में कार्यरत
युवक का बाथरूम फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मचा गया सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन,पूछताछ के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एवं वीडियो ग्राफी करा कर शव को फंदे से उतार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना की सूचना परिजान को दे दी है। 
लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार  दिनांक 07.01.2026 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि थाना चिनहट क्षेत्र विकल्प खंड-02 स्थित BARDHIYA  रेस्टोरेंट में कार्यरत एक युवक ने फांसी लगा लिया है। सूचना पर उपनिरीक्षक विकास तिवारी मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे।
जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम शिवम सिंह (उम्र लगभग 27 वर्ष) पुत्र करुणेश सिंह, निवासी दुलार नगर, चमन भरवा, जनपद हरदोई है, जो दीपावली से उक्त रेस्टोरेंट में कार्यरत था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक ने रात्रि में बाथरूम में बेडशीट से फांसी लगा ली। मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई एवं फॉरेंसिक टीम को अवगत कराया गया। शव को नीचे उतरवाकर लोहिया अस्पताल मोर्चरी भिजवाया गया है। रेस्टोरेंट में साथ रहने वाले अर्जुन यादव (निवासी सीतापुर) एवं अभिनव यादव (निवासी बीकेटी, लखनऊ) से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि सुबह बाथरूम का दरवाजा बंद मिलने पर तोड़ने पर मृतक फांसी पर लटका मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।