About दो टूक मीडिया
दो टूक मीडिया (DO TOOK MEDIA ) हिन्दी भाषा का एक प्रमुख समाचार पत्र है।इसका प्रारम्भ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 16 मई 2021 से हुई है। इस समाचार पत्र का वेबसाईट www.dotookmedia.com है। जो पेपर लेस-खबर प्रेश के उद्देश्य से पोर्टल पर हिन्दी भाषी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हिन्दी समाचार वेबसाइटों मे अपनी एक पहचान बनाई है। दो टूक मीडिया गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता के साथ अपने प्रिय पाठकों तक पहुंच बनाने के लिए शहर से गाँव तक के समाज के सभी लोगों के साथ सहभागिता कर रहा है। समाचार पत्र देश के लिए कार्य करता है, हम केवल वही खबरे आप तक पाहुचाते है जो सत्य होती है देश के हर राज्य, जिले, कस्बे, और गाव से वो खबरे लाने की कोशिश करता रहता हूँ जिसे जानना आप के लिए जरूरी हो । दो टूक मीडिया समाज का ही हिस्सा हिसा है समाज में घटित घटनाओं का विशलेषण करता है। साशन प्रशासन के द्वारा या एनजीओ व ब्यक्ति विशेष के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यो की सराहना करता है।। दो टूक मीडिया हिन्दी समाचार पत्र व पोर्टल । स्वामी,प्रकाश एवं मुद्रक- दया शंकर चौबे - वृन्दावन योजना लखनऊ उत्तर भारत। सह सम्पादक- प्रदीप कुमार पाण्डेय। सह सम्पादक - देव गुर्जर