शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

अम्बेडकर नगर : हमारा आंगन हमारे बच्चे विषय पर कार्यशाला का आयोजन।||Ambedkar Nagar:A workshop was organized on the topic "Our Courtyard, Our Children".||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
हमारा आंगन हमारे बच्चे विषय पर कार्यशाला का आयोजन।
बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार विकसित करना हमारा लक्ष्य : बीइओ
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा क्षेत्र कटेहरी प्रिया पाठक की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र कटेहरी पर "हमारा आंगन हमारे बच्चे" विषय पर एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक और संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी स्वर्ण लता सिंह ने किया।खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने बताया कि बाल वाटिका और परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल से ही बच्चों का भविष्य संवारेगा, उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं,खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से नौनिहालों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उनके सर्वांगीण,बहुमुखी विकास करने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन और उन्हें बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विस्तार पूर्वक कार्यशाला में सभी को निर्देश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रजनन के पश्चात उपस्थित लोगों को बैज पहना कर औपचारिक शुरुआत की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और विभिन्न न्याय पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उक्त कार्यशाला में विभिन्न न्याय पंचायत के बच्चों ने प्रतिभा किया कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों और उनको अभिभावकों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से एआरपी सौरभ बाबू,संजय पांडे,नोडल संकुल शिक्षक अशोक कुमार,संतोष कुमार गुलाबचंद,नरेंद्र कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार सिंह,राजीव सिंह हनुमान सिंह,गंगा नारायण,सत्येंद्र कुमार यादव फुल चंद्र वर्मा लाल जी वर्मा दिनेश कुमार विश्वकर्मा चंद्रशेखर वर्मा सूर्यकाली वर्मा मंजू वर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नव निहालों के भविष्य सवारने पर बेहतर पहल।।