शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

लखनऊ :फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप,जालसाज पर मुकदमा दर्ज।|Lucknow:Accused of grabbing land using forged documents, a case has been registered against the fraudster.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप,जालसाज पर मुकदमा दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
मोहनलालगंज क्षेत्र के कल्लीपूरब गांव कीमती जमीन पर जालसाजो की बुरी नजर पड़ी तो जमीन अपने नाम करा लिया। जानकारी होने पर पीडिता ने जालसाजो के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के कल्ली पूरब गांव की रहने वाली जाबिरा उर्फ सलाहुन ने जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पीड़िता के अनुसार उसके भाई नूर मोहम्मद का विवाह तो हुआ था लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। 
इसी का फायदा उठाकर उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र स्थित चंदन बाजार निवासी शकील व अकील ने उनके भाई की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाते हुए फर्जी दस्तावेज और कूटरचित प्रपत्र तैयार कराए।
आरोप है कि दोनों जालसाजों ने नूर मोहम्मद को अपना पिता दर्शाकर उसकी पूरी जमीन अपने नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज करा ली। जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी नूर मोहम्मद को हुई और उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित जालसाज भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।