लखनऊ :
एसडीएम ने गौरा में पकड़ा अवैध खनन,जेसीबी मशीन व डम्फर सीज।
दो टूक : लखनऊ मोहनलालगंज एसडीएम ने शुक्रवार को गौरा मे हो रहे अवैध खनन करते हुए जेसीबी एवं डम्फर को पकड़ लिया और जांच के बाद हल्का लेखपाल ने सरकारी जमीन पर अवैध खनन करने वालो पर FIR दर्ज कराया।।
विस्तार:
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिंदौवा के बाद अब गौरा गांव में खनन माफियाओं ने सरकारी पशुचर की जमीन से हजारों डम्पर मिट्टी निकालकर उसे तालाब में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को एसडीएम पवन पटेल ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर छापेमारी की, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। खनन करा रहे माफिया व उनके गुर्गे मौके से फरार हो गए।
छापेमारी के दौरान एसडीएम ने एक जेसीबी मशीन, एक डम्पर सहित दो लोगों को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया। एसडीएम पवन पटेल ने बताया कि गौरा गांव में सरकारी पशुचर की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि माफियाओं द्वारा करीब 6675 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया है।
हल्का लेखपाल आशीष अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात खनन माफियाओं समेत दो वाहनों व उनके चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेसीबी मशीन व डम्पर को सीज कर दिया गया है और जुर्माने की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।
बिंदौवा में सरकारी जमीन से अवैध खनन की जांच ठंडे बस्ते में....
उधर,बिंदौवा गांव के बाहर स्थित सरकारी जमीन से कुछ दिन पहले हुए अवैध खनन मामले की जांच अब तक ठंडे बस्ते में पड़ी है। उस मामले में पुलिस ने मौके पर मिले वाहनों को सीज तो किया था, लेकिन स्थानीय राजस्व विभाग ने न तो जांच आगे बढ़ाई और न ही खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसी लापरवाही के चलते खनन माफिया बेखौफ होकर सरकारी जमीनों से अवैध मिट्टी खनन कर अपनी जेबें भरने में जुटे हुए हैं।
