शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई: फेस-2 पुलिस ने 4 वांछित अभियुक्तों को दबोचा, लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिली सफलता!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई: फेस-2 पुलिस ने 4 वांछित अभियुक्तों को दबोचा, लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिली सफलता!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// नोएडा, 30 जनवरी 2026।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना फेस-2 पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सटीक सूचना के आधार पर ककराला टी-पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामलों में वांछित चल रहे थे और इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से निगरानी रखते हुए इन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—

  1. मिलिन्द सुमन उर्फ मिलन सुमन उर्फ रैक्स उर्फ चिन्टू पुत्र राजेश सुमन, निवासी शक्ति खंड, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद, वर्तमान पता सेक्टर-20 नोएडा, उम्र 30 वर्ष, शिक्षा कक्षा-10।
  2. अजीम पुत्र नदीम खान, निवासी तिगरी एक्सटेंशन, दिल्ली, उम्र 23 वर्ष, निरक्षर।
  3. समीम पुत्र निजाम, निवासी तुगलकाबाद, थाना गोविंदपुरम, दिल्ली, वर्तमान पता बटला हाउस, पी-ब्लॉक, जामिया नगर, दिल्ली, उम्र 28 वर्ष, निरक्षर।
  4. बन्टी कुमार पुत्र लेखपाल, निवासी ग्राम कलोली, थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलंदशहर, उम्र 29 वर्ष, शिक्षा स्नातक।

आपराधिक इतिहास एवं पंजीकृत मुकदमे—
पुलिस अभिलेखों के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं—

  • मु0अ0सं0 258/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर।
  • मु0अ0सं0 266/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर (बनाम मिलिन्द)।
  • मु0अ0सं0 621/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा इनके अन्य आपराधिक संबंधों की भी जांच की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।