शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

लखनऊ :CHC मोहनलालगंज में डिजिटल कैंसर स्क्रीनिंग एवं आधुनिक मशीनों से जांच का शुभारंभ।||Lucknow:Digital cancer screening and testing with modern machines launched at CHC Mohanlalganj.||

शेयर करें:
लखनऊ :
CHC मोहनलालगंज में डिजिटल कैंसर स्क्रीनिंग एवं आधुनिक मशीनों से जांच का शुभारंभ।
दो टूक : आकांक्षी नगर योजना के तहत लखनऊ में डिजिटल स्वास्थ सेवाओ को सशक्त बनाने के लिये स्वयंसेवी संस्था सम्यक–कलेक्टिव गुड फाउंडेशन के सहयोग से मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को डिजिटल सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग तथा डिजिटल ऑटो-रेफ्रेक्शन के माध्यम से बच्चों की आंखों की जांच के लिए स्थापित आधुनिक मशीनों का शुभारंभ किया गया।
विस्तार
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को
डिजिटल सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग तथा डिजिटल ऑटो-रेफ्रेक्शन के माध्यम से बच्चों की आंखों की जांच के लिए स्थापित आधुनिक मशीनों का उद्घाटन उ०प्र० चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन और सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने कहा कि प्रदेश सरकार निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए तकनीक आधारित नवाचारों को लगातार बढ़ावा दे रही है। डिजिटल स्क्रीनिंग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव होगी, जिससे समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। वहीं डिजिटल ऑटो-रेफ्रेक्शन तकनीक बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं के शीघ्र निदान में सहायक सिद्ध होगी।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि इस पहल से बाल स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल ऑटो-रेफ्रेक्शन मशीन को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम को सौंपा जाएगा, जो विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में 42 प्रकार की जन्मजात बीमारियों की पहचान कर उपचार की व्यवस्था करती है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. संजू अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ. अलका शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिवाकर भारद्वाज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण सहित स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित