लखनऊ :
CHC तुड़ियागंज मे चलाया गया स्तन कैंसर जागरूकता अभियान।
◆कैंसर संस्थान की स्वास्थ्य टीम ने महिलाओ को कैंसर के लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी।
दो टूक : लखनऊ के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान के पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी.एच.सी), तुड़ियागंज लखनऊ में स्तन कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सीएचसी तुड़ियागंज की अधीक्षिका डॉ. गीतांजलि सिंह, जूनियर रेजिडेंट डॉ. दीक्षा पाठक, नर्सिंग ऑफिसर कशिश कश्यप तथा फील्ड ऑफिसर सुशील यादव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्तन कैंसर के प्रमुख जोखिम कारकों, लक्षणों तथा समय पर जांच के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि स्तन या बगल में गांठ होना, स्तन के आकार या बनावट में बदलाव, निप्पल से रक्त या किसी भी प्रकार का असामान्य स्राव आना, स्तन की त्वचा पर गड्ढे पड़ना, लालिमा या सिकुड़न होना स्तन कैंसर के संभावित संकेत हो सकते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना दर्द की गांठ भी खतरनाक हो सकती है, इसलिए किसी भी असामान्य परिवर्तन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूनियर रेजिडेंट डॉ. दीक्षा पाठक ने बताया कि समय पर जांच एवं सही जानकारी से स्तन कैंसर का सफल उपचार संभव है। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम तथा समय-समय पर जांच की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर कशिश कश्यप एवं फील्ड ऑफिसर सुशील यादव द्वारा भी लोगों को जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं को स्क्रीनिंग के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं समाज में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों को दूर करना तथा समय पर जांच एवं उपचार के लिए लोगों को प्रेरित करना रहा।
