गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, दो शातिर अपराधी घायल, चोरी का माल व अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए मंगलवार को मोजर वियर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों ने रुकने का इशारा मिलने पर भागने का प्रयास किया और जंगल की ओर फरार होने लगे।
शक गहराने पर पुलिस टीम ने पीछा किया, खुद को घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू (निवासी बुलंदशहर/दिल्ली) और मयंक शर्मा (निवासी हापुड़) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर), दानपात्र व घरों में चोरी की गई नकदी, मोबाइल फोन, काला बैग, आधार कार्ड और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं। विशेष रूप से सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू पर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मयंक शर्मा के खिलाफ भी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
इस मुठभेड़ से क्षेत्र में सक्रिय चोरी व लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।।
