बुधवार, 7 जनवरी 2026

लखनऊ : आंनलाइन गेम में गंवाए 43 हजार।||Lucknow:Lost 43,000 rupees in an online game.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आंनलाइन गेम में गंवाए 43 हजार।
दो टूक : ऑनलाइन गेमिंग में हजारों की नकदी गायब होना अक्सर धोखाधड़ी या फिर गेमिंग ऐप के ज़रिए होने वाले स्कैम का एक नतीजा होता है, जिसमें लोग अधिक पैसा कमाने की लालच मे आकर जालसाजो का शिकार हो जाते है। फ्रॉड ऐप्स द्वारा सीधेखाते से पैसे उड़ाए जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाले युवक के साथ हुआ । जिसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल के साथ स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र गांधी ग्राम बरौली खलीलाबाद निवासी अशोक ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते 30 /12/2025 को आंनलाइन अज्ञात गेम के द्वारा धोखाधड़ी कर कोटक महेन्द्रा बैंक खाते से 43000 हजार रुपया फराड कर लिया है । मोबाइल मे धन निकासी का मैसेज आने पर जानकारी हुई तो इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल को दिया जहाँ से थाने मे तहरीर देने को लिए कहा गया। 
थाना पीजीआई पुलिस ने पीडित अशोक की तहरीर पर मंगलवार 6 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।