लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने ब्यापारी के घर में किया जेवरात नगदी की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको चौकी से चन्द कदम की दूरी पर स्थित एक ब्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए बेखौफ चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। जिस कमरे में लोग सो रहे थे उसमें बाहर से कुंडी लगाकर इत्मीनान से कीमती सामान समेट कर फरार हो गए।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको पुलिस चौकी के करीब व्यापारी सत्येंद्र सिंह का मकान है।
इनकी माने तो वह कमरे में सो रहे थे मंगलवार तड़के भोर घर में दाखिल हुए चोरों ने उनके कमरे में बाहर से कुंडी बंद कर दी और कीमती सामान समेटने लगे। खट-पटाहट होने पर उन्होंने मोबाइल फोन से दूसरे कमरे में सो रही पत्नी को सूचना दी। पत्नी ऊपर पहुंची और बाहर से लगी कुंडी खोलकर पति और दूसरे कमरे में सो रहे बेटे विपुल सिंह को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद वह लोग घर के दूसरे कमरे में पहुंचे तो देखा कि आलमारी से नकदी और जेवरात नदारत रहे।
वहीं पीजीआई पुलिस सूचना पाकर घटना की छानबीन मे जुट गई है।
