लखनऊ :
युवती को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र की रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर एक युवक ने दो साल तक उसका यौन शोषण करने के बाद शादी करने से इन्कार कर दिया। विरोध करने पर युवती के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परेशान पीडिता ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने मे किया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती को एक युवक ने प्रेम जाल मे फंसाकर शादी का वादा करते हुए उसके साथ जबरन शारीरीक शोषण किया।
पीड़िता का आरोप है कि जब भी वह शादी की बात करती, आरोपी युवक किसी न किसी बहाने से उसे टाल देता था। कुछ दिनों पूर्व युवती को पता चला कि प्रेमी ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली है तो इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। घटना से आहत पीड़िता ने निगोहां थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अनूप, निवासी राजाखेड़ा मजरा मीरानपुर, थाना निगोहां के विरुद्ध यौन शोषण सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
