लखनऊ :
एआईएफ सेक्टर में सराहनीय कार्य करने के लिए उ0प्र0 को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया : जे0पी0एस0 राठौर।
दो टूक : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा ए०आई०एफ० रीजनल कान्फ्रेन्स समारोह का आयोजन आज चंडीगढ़ में किया गया, जिसमें उ०प्र० राज्य को ’’बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’’ का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।
विस्तार :
जानकारी जे०पी०एस० राठौर, मा० सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतत्र प्रभार) ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का प्रभावी कियान्वयन किया जा रहा है। कृषि अवसंरचना निधि योजना के तहत प्रदेश में कुल 13384 प्रोजेक्ट्स हेतु 8394.17 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है जिसमें से 12602 लाभार्थियों को 5754.37 करोड़ का ऋण वितरण किया जा चुका है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फसलोपरान्त हानियों को कम करने के लिए तथा कृषि अवस्थापना के विकास हेतु अगस्त 2020 से कृषि अवसंरचना निधि योजना को प्रारम्भ किया गया है जिसके अन्तर्गत रू० 02.00 करोड़ तक के ऋण पर भारत सरकार द्वारा 03 प्रतिशत ब्याज उपादान प्रदान किया जाता है, इसके अतिरिक्त उ०प्र० सरकार द्वारा 03 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज उपादान की धनराशि कृषि उद्यमी, एफ०पी०ओ०, पैक्स, मण्डी समितियां, राज्य एजेन्सी जैसे- एफ०सी०आई०, एस०डब्ल्यू०सी० पी०सी०एफ०, सी०डब्ल्यू०सी० को प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक उ०प्र० के 8000 लाभार्थियों को कृषि अवसंरचना निधि (ए०आई०एफ०) के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त ०3 प्रतिशत ब्याज उपादान के रूप में 35 करोड़ (रू० पैतीस करोड़) बैंको के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में अन्तरित की जा चुकी है।
