बुधवार, 7 जनवरी 2026

लखनऊ : नगराम क्षेत्र मे महिला का नरकंकाल मिलने से इलाके मे सनसनी,हत्या की आशंका।||Lucknow:The discovery of a female skeleton in the Nagaram area has caused a sensation in the locality, raising suspicions of murder.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नगराम क्षेत्र मे महिला का नरकंकाल मिलने से इलाके मे सनसनी,हत्या की आशंका।।
●शव के पास मिले कपड़े से लापता महिल का होने की जताई आशंका।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र कुबहरा गांव में एक खेत में महिला का नरकंकाल मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई देखते देखते गॉव वासियों भीड़ जुट गई और सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुचकर छानबीन शुरु की। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया।
मिला नरकंकाल कुबहरा गॉव निवासी मजदूर की पत्नी के रूप में आशंका जताई जा रही है जो 12 दिसंबर से लापता थी जिसके सम्बंध मे नगराम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने
पोस्टमॉर्टम और DNA जांच के लिए भेजा दिया है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह थाना नगराम क्षेत्र कुबहरा गांव  सरसों के खेत में एक नरकंकाल मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना नगराम पुलिस के साथ एसीपी  मोहनलालगंज मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने नरकंकाल के आस पास घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी और नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पास में 12 दिसंबर को गांव से लापता एक महिला की साड़ी भी बरामद हुई। इससे आशंका जताई जा रही की नरकंकाल उसी महिला का होगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के बाद पता चलेगा कि नरकंकाल लापता महिला का है या किसी और का है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी से जुड़े सभी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।
बता दे कि - थाना नगराम के कुबहरा गांव निवासी मजदूर पितम्बर की 30 वर्षीय पत्नी पूनम बीते 12 दिसंबर से अचानक लापता है जिनकी परिजन काफी तलाश की कुछ पता न चलने पर इस संबंध में थाना नगराम में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नरकंकाल मिलने के बाद लापता महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे और कहा कि यह नरकंकाल पूनम का ही लग रहा है। पति पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पिताम्बर के घर से 300 मीटर की दूरी पर महिला का कंकाल मिला है। पति पत्नी मे अक्सर विवाद होते रहते थे लापता महिला के दो बच्चे है।
फिलहाल आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।मामले हर पहलुओ पर गम्भीरता से जांच पड़ताल कर रही है