बुधवार, 7 जनवरी 2026

सुल्तानपुर :ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग।।||Sultanpur:Students participated in an online poetry competition.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग।।
●अनन्या प्रथम, उन्नत द्वितीय व नेहा तृतीय।
दो टूक : शीतकालीन अवकाश के दौरान बुधवार को सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्र के मूँगर स्थित आर.ए.वी.डी. स्पेक्ट्रम एकेडमी में ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में किसी विषय की बाध्यता नहीं रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वतंत्र रूप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में कक्षा छह की छात्रा अनन्या वर्मा की कविता “इस संसार में जो कोई आया, ना विशेष वह वरदान पाया,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह के ही छात्र उन्नत सिंह की कविता “ना रुको कभी ना थमो कभी, बस राह पर अपनी चले चलो” को द्वितीय स्थान मिला, जबकि कक्षा छह की छात्रा नेहा बानो की कविता“यदि करोगे अच्छे काम, तभी बनोगे तुम महान” को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभाग करने वालों में साध्वी वर्मा व अभिनव मिश्रा कक्षा सात, सोनाक्षी सिंह, आशुतोष सिंह व अभी वर्मा कक्षा आठ सहित दर्जनो की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।प्रतियोगिता के निर्णायक कवि व साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ‘सरल’ ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि बाल्यावस्था में सृजनात्मक शक्ति का विकास उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है। प्रतियोगिता में हिंदी शिक्षिका अमिता सिंह, एकेडमी एडवाइजर पवन कुमार तिवारी और प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा ने अपना सहयोग दिया।