मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

लखनऊ : साइकोलॉजी की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।||Lucknow:A first-year BA Psychology student committed suicide by hanging herself.||

शेयर करें:
 लखनऊ : 
साइकोलॉजी की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।।
दो टूक : लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र वशिष्ठ पुरम जानकीपुरम विस्तार मे रहने वाली साइकोलॉजी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन के उपरांत शव को उतारवाकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और फांसी लगाने के कारणो की जांच मे जुट गई।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार  दिनांक 09 दिसंबर मंगलवार को थाना जानकीपुरम क्षेत्रान्तर्गत स्थित वशिष्ठ पुरम, जानकीपुरम विस्तार में रहे वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर चौकी प्रभारी भिटौली क्रॉसिंग मय महिला उपनिरीक्षक  एवं पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। जाँच के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका का नाम उपासना शील,  उम्र: लगभग 18 वर्ष की जो महर्षि यूनिवर्सिटी से बीए साइकोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 
परिजनों के अनुसार मृतका को रात्रि 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य तक सही अवस्था में देखा गया था। दिन में लगभग 11:00 बजे जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया तो देखा गया कि उपासना उपरोक्त ने पंखे के सहारे दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर  लिया है। परिजनों आनन फानन मे फंदा काटकर नीचे उतारा गया और अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।
 प्रथमदृष्टया मृतका का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।  पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत पंचनामा व पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मृतका का कोई सुसाइड नोट नही मिला है।