लखनऊ :
कार लूटने वाली युवती दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने वाहन टकराने के बाद लूट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये 25,000 रूपये नगद एवं एक एप्पल का लैपटॉप एवं घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद किया। गिरफ्तार शातिर के खिलाफ
विस्तार:
पुलिस के अनुसार बीते 6 दिसम्बर की शाम थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र शहीद पथ के किनारे गोल चौराहे के पास अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र शकर्पण प्रताप सिंह निवासी सेक्टर- ई थाना सुशान्त गोल्फ सिटी अपनी कार से ऑफिस से लौट रहे थे कि अचानक उनकी कार के आगे कार आ जाने के कारण उनकी कार आपस में टकरा गयी थी जिसके बाद उक्त कार सवार लोगों ने
अखण्ड प्रताप के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुये कार UP32PK3999 ग्रैंड विटारा व उसमें रखा 01 लैपटाप एप्पल कम्पनी एवं डेढ़ लाख रूपये नकद लेकर भाग गए थे। जिसके सम्बंध में तहरीर के आधार पर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर मु०अ०सं०-980/2025 धारा-309(6)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीमे लुटेरों की तलाश शुरु कर दी। टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यों के आधार पर छानबीन करते हुए छीनी गयी कार को थाना पीजीआई क्षेत्र से बरामद कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तीन लुटेरों को पकड़ लिया। जिनका नाम. विवेक कुमार यादव निवासी तिर्वागंज कालिका नगर कन्नौज उम्र 28 वर्ष ।
किशन कुमार यादव निवासी ग्राम तिर्वागंज कालिका नगर जनपद कन्नौज उम्र 27 वर्ष।
महिला लुटेरी सीमी देवी 25 वर्ष निवासी ग्राम गौहारी दौताना थाना छाता जनपद मथुरा की रहने वाली है।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन तीनों लोगों ने अपने एक अन्य साथी सौरभ राजपूत पुत्र धर्म पाल नि० ग्राम चचियापुर थाना तालीग्राम जनपद कन्नौज के साथ मिलकर दिनांक 6 दिसम्बर करीब दोपहर 03 बजे कार में टक्कर लग जाने के बाद एक व्यक्ति से मारपीट कर उसकी गाडी लेकर भाग गए थे, जिसमे 01 लैपटाप तथा गाडी में 1.5 लाख रुपए थे जिसे इन चारों लोगों ने आपस में बांट लिया था, छीनी गयी गाडी को पकडे जाने के डर से थाना क्षेत्र पीजीआई अन्तर्गत खड़ी करके उसमें से लैपटाप व पैसा निकालकर भाग गये थे। गिरफ्तार तीनो के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
