मंगलवार, 13 जनवरी 2026

उन्नाव :चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार,चोरी की नगदी बरामद।।||Unnao:Two theft suspects arrested, stolen cash recovered.||

शेयर करें:
उन्नाव :
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार,चोरी की नगदी बरामद।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना बेहटा मुजावर पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरी के आरोप मे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 5 हजार रूपए बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार रामचन्द्र पुत्र छोटेलाल नि0 ग्राम खम्भौली थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव ने 11-9-2025 को थाना बेहटा मुजावर पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर से बक्से का ताला तोड़कर सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 242/2025 धारा 305(a)/331(4) B.N.S. में पंजीकृत किया गया था और पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई थी 13.01.2026 को उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र गस्त कर रहे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बरगदिया बाबा मंदिर के पास से संदिग्ध दो युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर चोरी के बिक्री के मिले नगदी बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ मे चोरो ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम खम्भौली में चोरी किया जाना तथा मंदिरों से घंटा चोरी भी किया जाना बताया गया ।
गिरफ्तार युवकों का नाम 1.राहुल पुत्र बच्चन निवासी गजियाखेड़ा मजरा शेरपुर कला थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष  2.कन्हैया पुत्र रजपाल नि0 ढोलौवा थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव के रहने वाले है बरामदगी के आधार पर  मुकदमे मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए सक्षम न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहाँ जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।
1.उ0नि0 सुनील कुमार सिंह।
2.हे0का0 अशोक कुमार।
3.हे0का0 वीरेन्द्र कुमार।
4.हे0का0 जितेन्द्र सिंह।
5.का0 रामनिवास अवस्थी।