उन्नाव :
पुलिस ने ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना अजगैन पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का भारी माल, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पिकअप डाला एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी बरामद हुआ है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बीते दिनांक 16.12.2025 को थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम कुसुम्भी के मजरा लुधौरा में लगे ट्रान्सफार्मर में से अज्ञात चोरो द्वारा 250 के0वी0ए0 ट्रांसफार्मर के अन्दर के उपकरण (कॉपर क्वाईल एवं ट्रांसफार्मर तेल) चुरा लेने के सम्बन्ध में आवदेक अवर अभियन्ता विष्णु कुमार की तहरीर पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 597/2025 धारा 303(2) बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। चोरी की घटना का खुलासा के पुलिस टीम लग गई। छानबीन के दौरान
दिनांक 11.01.2026 को अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आयी घटना में प्रयुक्त पिकअप डाला गाड़ी सं0 UP 78 JT 0409 को बरामद कर दिनांक 12.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर एक विना नम्बर की सफेद रंग का पिकअप डाला हिमसिटी कालोनी के अंदर खडी है जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हुये है तथा उनके पास कुछ संदिग्ध वस्तु प्रतीत हो रही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना अजगैन मय फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर उक्त डाला पिकअप को पकड़ कर उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उन्होने अपना नाम 01.सलीम पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम रायपुर चौराहा थाना रनिया जिला कानपुर देहात 02. अमन यादव पुत्र रणवीर नि0 ग्रा0 नवीपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात 03. रोशन पुत्र हरिश्याम नि0 ग्राम गहरोली थाना सरैनी जिला रायबरेली को कब्जे से 03 अदद प्लास्टिक की नीली कैनो में करीब 150 ली0 ट्रान्सफार्मर का आयल व एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 20 KG कॉपर वायर व एक अदद सलैण्डर व एक अदद पीले रंग की त्रिपाल में 03 अदद रिंच पाना व 03 अदद रस्सा व एक अदद लकड़ी का गुटका व एक अदद इलैक्ट्रानिक कटर व एक अदद लोहे की केबिल काटने वाली कैची व एक अदद पिकअप डाला बिना नम्बर की अन्तर्गत धारा 207 MV ACT के अन्तर्गत सीज किया गया। घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप डाला सं0 UP 78 JT 0409 व 8800/-रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। ये लोग अक्सर रोड के किनारे तथा हाईवे के किनारे से डिवाइडर का रैलिंग, केविल की चोरी तथा विद्युत लाइने के तार एवं ट्रान्स फार्मर से तेल एवं कापर चोरी करते है तथा आज दिनांक 12.1.2026 को भी ये लोग उक्त पिकअप डाला से घटना कारित करने जा रहे है अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि दिनाँक 10/11-12-2025 को भी हम पांचो लोगों ने अपने साथी निजामुद्दीन के इस डाले से ही औरास क्षेत्र से एक ट्रान्सफार्मर से कॉपर चुराई थी । लेकिन तेल वहीं पर फैला दिया था। थाना औरास क्षेत्र के चुराये हुये ट्रान्सफार्मर की कापंर को बेचने के बाद बचे शेष पैसा है तथा बताया कि हमने बंथरा थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना में केबल चुराई थी एवं उरई जालौन से रेलवे की प्लेटस चोरी की थी । हाईवे के किनारे से रेलिंग काटकर चोरी कर लेते है । थाना औरास पर मु0अ0स0 418/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है तीनो अभियुक्त गणो से प्राप्त चोरी के बरामद माल के आधार पर मु0अ0स0 597/25 धारा 303(2) BNS थाना अजगैन में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी तथा बरामद पिकअप डाला वाहन को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- 1-सलीम पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम रायपुर चौराहा थाना रनिया जिला कानपुर देहात उम्र करीब 36 वर्ष ।
2-अमन यादव पुत्र रणवीर निवासी ग्राम नवीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष ।
3-रोशन पुत्र हरिश्याम नि0ग्राम गहरोली थाना सरैनी जनपद रायबरेली उम्र करीब 29 वर्ष।
बरामदगी-
03 अदद प्लास्टिक की नीली कैनो में करीब 150 ली0 ट्रान्सफार्मर का आयल व एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 20 KG कॉपर बॉयर व एक अदद सलैण्डर व एक अदद पीले रंग की त्रिपाल में 03 अदद रिंच पाना व 03 अदद रस्सा व एक अदद लकडी का गुटका व एक अदद इलैक्ट्रानिक कटर व एक अदद लोहे की केबिल काटने वाली कैची व एक अदद पिकप डाला बिना नम्बर की अन्तर्गत धारा 207 MV ACT व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप डाला सं0 UP 78 JT 0409 व 8800/-रूपये।
अपराधिक इतिहास अभि0 सलीम –
1.मु0अ0सं0 107/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रनिया जनपद कानपुर देहात ।
2.मु0अ0सं0 215/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रनिया जनपद कानपुर देहात ।
3.मु0अ0सं0 62/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रनिया जनपद कानपुर देहात ।
4.मु0अ0स0 597/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
5.मु0अ0सं0 418/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना औरास जनपद उन्नाव ।
6.मु0अ0सं0 385/25 धारा 303(2) BNS थाना बन्थरा जनपद लखनऊ ।
अपराधिक इतिहास अभि0 अमन–
1. मु0अ0स0 597/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
2. मु0अ0सं0 418/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना औरास जनपद उन्नाव ।
3. मु0अ0सं0 385/25 धारा 303(2) BNS थाना बन्थरा जनपद लखनऊ ।
●अपराधिक इतिहास अभि0 रोशन।
स्वाट एवं थाने की पुलिस टीम---
1.मु0अ0सं0 681/2010 धारा 323/325/504 भादवि थाना सरैनी जनपद रायबरेली ।
2.मु0अ0स0 597/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
3.मु0अ0सं0 418/25 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना औरास जनपद उन्नाव ।
4.0अ0सं0 385/25 धारा 303(2) BNS थाना बन्थरा जनपद लखनऊ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।
1.प्रभारी निरी0 सुरेश कुमार सिंह 2-.प्र0 नि0 जय प्रकाश सिंह
3-उ0नि0 मुकुल कुमार दुबे 4-उ0नि0 ज्ञान सिंह
5- .हे0का0 संजेश यादव।
6- हे0का0 आशीष मिश्रा
7-का0 रोहित कुमार सिंह 8- हे0 का0 रोहित शर्मा
9- का0 रंजीत कुमार 10- का0 नितीश यादव
11- का0 बलराम गोस्वामी 12- का0 गौरव कुमार
13- का0 रामदुलारे सिंह चौहान 14- का0 विकास
15- का0 अनूप द्विवेदी 16- का0 हरेश
17- का0 नरेन्द्र कुमार 18- का0 राहुल
19- का0 पुष्पेन्द्र सिंह 20- का0 यशवीर
21- का0 योगेस दहिया 22- का0 शुभम् तोमर
23 - .हे0का0 चालक सूरजपाल 24-का0 रवि कुमार।
सर्विलान्स टीम जनपद उन्नाव-
1.हे0का0 सुदीप कटियार
2.का0 प्रशान्त कुमार
2.का0 अरूण कुमार
3.का0 विवेक
4. का0 आकाश चौधरी
