गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का चोरी/गबन किया गया कंपनी माल बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:; नोएडा | गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ ही उसके कब्जे व निशानदेही से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का धागा व थ्रेड कटर बरामद किया है।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से कार्रवाई करते हुए दिनांक 12 जनवरी 2026 को अभियुक्त धीरज सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना को पुस्ता मोड़, न्यू उस्मानपुर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से व कंपनी के मालखाने की निशानदेही पर चोरी/गबन किया गया भारी मात्रा में माल बरामद किया गया है।
बरामद माल में 16 बोरे, 116 पेटियाँ, 3236 बॉक्स विभिन्न आर्टिकल नंबरों के धागे, 03 पारदर्शी पिन्नी पैकेट रंगीन धागे तथा 06 पेटियाँ थ्रेड कटर शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह वादी की कंपनी में फील्ड यूनिट के पद पर कार्यरत था और उसका कार्य ऑर्डर मिलने पर माल की सप्लाई करना था। दिनांक 04 जनवरी 2026 को वह फैक्ट्री से माल लेकर निकला, लेकिन उसने माल को गंतव्य तक न पहुंचाकर करीब 300 पेटी सामान का गबन कर लिया।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि कंपनी मालिक का विश्वास जीतने के बाद उसने लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही उसने यह भी बताया कि चोरी/गबन किया गया सामान एक कबाड़ी को बेच दिया गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
मुकदमे का विवरण
इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना सेक्टर-63 में मु0अ0सं0-0013/2026, धारा 316(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।।
