मंगलवार, 13 जनवरी 2026

मऊ : अन्तर्राज्यीय दो शराब तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।||Mau:Two inter-state liquor smugglers arrested,Large quantity of illegal liquor recovered.||

शेयर करें:
मऊ : 
अन्तर्राज्यीय दो शराब तस्कर गिरफ्तार,
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम थाना क्षेत्र मतलूपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टाट पंच कार न0 BR 28 AE 0689 (बदला हुआ नम्बर) से भारी मात्रा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ एव अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने 13 जनवरी को SSI अजीत कुमार चौधरी मय हमराह के क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया की दो व्यक्ति एक कार में अवैध अंग्रेजी शराब छुपा कर बिहार लेकर बेचने के लिए जा रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मतलूपुर मोड़ पर घेरा बन्दी करके एक टाट पंच कार न0 BR 28 AE 0689 (बदला हुआ नम्बर) को रोककर चेक किया गया तो दो व्यक्ति मौजूद मिले, जिनको कार से उतार कर चेक किया गया तो कार में छुपा कर रखे आफ्टर डार्क ब्लू 180 ML की कुल 140 प्लास्टिक की शीशी , ब्लैक बकार्डी 750 ML की  कुल 11 बोतल, सिग्नेचर 750 ML की कुल 11 बोतल कुल 42 लीटर अवैध अँग्रेजी शराब बरामद हूई । जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये है । बरामदग अवैध अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बता रहे है कि कार का वास्तविक नम्बर BR 28 AF 0689 है, जिसको पकड़े जाने के डर से नम्बर बदल दिया गया था तथा कार में बरामद शराब को देवरिया जनपद से खरीद कर बिहार लेकर बेचने के लिए जा रहे थे तथा पूर्व में कई बार देवरिया के विभिन्न ठेको से अंग्रेजी शराब ले जाकर बिहार में बेच चुके है तथा हम लोगो को एक चक्कर में 20 हजार रूपये का फायदा होता, इस रास्ते से हम पहली बार जा रहे थे क्योंकि मु0बाद गोहना में हमें एक दोस्त से मिलना था तथा उसके बाद गाजीपुर होते हुए बिहार जा रहे थे । पकड़े गये व्यक्तियो को उनके जूर्म धारा 60/63/72 EX. ACT  व 319(2)/318(4)/336(3)/338 बी0एन0एस0 से अवगत कराते हुए समय 04.40 बजे मतलूपुर हाइवे सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया गया तथा बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लिया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । 
अभियुक्तगण का नाम पता-
1. रमन कुमार पुत्र प्रेम शंकर शाह 
2. राहित राय पुत्र व्याश राय निवासीगण दिघवा दुबौली थाना बैकुठपुर जनपद जनपद गोपालगंज विहार
बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 008/2026 धारा 60/63/72 EX. act  व 319(2)/318(4)/336(3)/338 बी0एन0एस0 थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
बरामदगी का विवरण-
1. आफ्टर डार्क ब्लू 180 ML की कुल 140 प्लास्टिक की शीशी
2. ब्लैक बकार्डी 750 ML की  कुल 11 बोतल
3. सिग्नेचर 750 ML की कुल 11 बोतल
4. एक अदद टाटा पंच कार न0 BR 28 AF 0689