मंगलवार, 13 जनवरी 2026

लखनऊ :जन समाज सेवा संस्था ने KGMU मे मरीजों को जलपान कराकर मनाया लोहड़ी त्योहार।||Lucknow:The Jan Samaj Seva Sanstha celebrated the Lohri festival by serving refreshments to patients at KGMU.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जन समाज सेवा संस्था ने KGMU मे मरीजों को जलपान कराकर मनाया लोहड़ी त्योहार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के जन समाज सेवा संस्थान ने मंगलवार को लोहड़ी के पावन त्योहार पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज कर रहे मरीज एवं उनके परिजनों को जलपान कराकर बनाई लोहड़ी संस्था के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह ने बताया कि लोहड़ी का त्यौहार आपस में प्रेम भाव को बढ़ता है,यह त्यौहार केवल पंजाबियों का नहीं है जहां भी सार्वजनिक लोहड़ी का कार्यक्रम होता है उसमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं जिस कार्यक्रम में जात पात उच्च नीच से ऊपर केवल मानवता को श्रेष्ठ समझा जाता हो ऐसे पर्व ऐसे त्योहार में हम सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए यह त्योहार नई ऊर्जा का प्रतीक है इस त्यौहार को लोग गिद्दा भांगड़ा कर  पंजाबी बोलियां, पंजाबी लोकगीत गाकर मानते हैं। संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल जी ने बताया कि आज के दौर में हर व्यक्ति इतना व्यस्त है कि वह किसी के दुःख में तो छोड़िए सुख में भी शामिल नहीं हो पाते संस्था के समस्त सदस्यों एवं उनके परिवारों पर ईश्वर की अपार कृपा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस सेवा का माध्यम संस्था के समस्त परिवार को बनाया है। रेनू श्रीवास्तव जी ने इलाज कर रहे हैं मरीज एवं उनके परिजनों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी इस कार्यक्रम में सरदार कमलजीत सिंह, मनरीत सिंह, बलवंत सिंह उपस्थित रहे ।