मऊ :
UGC के समर्थन में सपा का ने अम्बेडकर प्रतिमा पर किया प्रदर्शन।।
दो टूक : मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) संजय सिंह पटेल के नेतृत्व में आज विधानसभा क्षेत्र 353 मधुबन, मऊ में UGC के समर्थन में जोरदार जुलूस निकाला गया। यह जुलूस ऊसरी खुर्द चौक से प्रारंभ होकर ऊसरी (टेलीफोन एक्सचेंज) स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा तक पहुंचा।
जुलूस के समापन पर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया गया तथा UGC लागू करने की मांग उठाई गई। इस दौरान “बाबा साहेब अमर रहें”, “UGC लागू हो–लागू हो”, “संविधान जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
अम्बेडकर परिसर में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के विचारों को याद करते हुए शिक्षा में समानता और सामाजिक न्याय के लिए UGC के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा राम प्यारे यादव, प्रदुम्न यादव, पवन यादव, अवधेश यादव, रवि कुमार, महेंद्र चौहान, अभिषेक चौहान, संतोष मौर्य, अमित यादव, संगेश चौहान, अमरनाथ यादव, अशोक चौहान, अरविंद सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
