शनिवार, 31 जनवरी 2026

मऊ :रविदास जयंती को लेकर कोपागंज में पीसी कमेटी हुई बैठक।।|Mau:A PC Committee meeting was held in Kopaganj regarding Ravidas Jayanti.||

शेयर करें:
मऊ :
रविदास जयंती को लेकर कोपागंज में पीसी कमेटी हुई बैठक।।
पुलिस ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील।।
।।संवाददाता देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : आगामी एक फरवरी को संत रविदास जयंती धूमधाम और शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के सभी आयोजन अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित कर जयंती धूमधाम मनाएं जाने की अपील  की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाप्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने मौजूद लोगों से कार्यक्रम और व्यवस्थाओं, जुलूस मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। आयोजकों से पर्व के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। थानाप्रभारी  ने जयंती समारोह और जुलूस में डीजे को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।। कह कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही डीजे बजाए। बजाया जाए। कहा कि डीजे की ऊंचाई भी कम हो।  कहा कि संत रविदास जयंती सामाजिक समरसता और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने और शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने की अपील की। 
बैठक में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल, मूनू राम ,  विमलेश कुमार, अमरजीत भारती, अभय कुमार, सुभाष चंद्र, सुरेश राम, करमचंद कुमार, सोनू कुमार, आकाश, कमलेश, मुन्नाराम, धर्मेंद्र भारती, विमलेश कुमार, नर्सिंग, धीरज और हिमांशु राव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।