गौतमबुद्धनगर: लैपटॉप-मोबाइल चोरी करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़, 12 लाख की संपत्ति बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
फेस-3 थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 04 अभियुक्त गिरफ्तार...
गौतमबुद्धनगर।
दो टूक// कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। थाना फेस-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद की है।
दिनांक 31 जनवरी 2026 को थाना फेस-3 पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में टीपीनगर चौराहे के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में
आमिर खान उर्फ कालू, अभिषेक कुमार, योगेन्द्र चौहान उर्फ लंका तथा अर्जुन शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 15 लैपटॉप, 04 मोबाइल फोन तथा 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी के बाद यह सामान सस्ते दामों में बेच दिया जाता था और उससे प्राप्त धनराशि को आपस में बाँट लिया जाता था। अभियुक्त लंबे समय से संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त आमिर खान उर्फ कालू एवं योगेन्द्र चौहान उर्फ लंका के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, अवैध माल की खरीद-फरोख्त तथा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित गंभीर धाराओं के मुकदमे शामिल हैं। वहीं अन्य दो अभियुक्तों के विरुद्ध भी फेस-3 थाने में पूर्व में दर्ज अभियोग पाए गए हैं।
बरामदगी का विवरण
- चोरी के 15 लैपटॉप
- चोरी के 04 मोबाइल फोन
- मोटरसाइकिल संख्या DL14ST5627
- मोटरसाइकिल संख्या DL5SCP7588
बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये आँकी गई है।
पुलिस की सराहनीय कार्यवाही
इस सफलता से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।।
