सुल्तानपुर :
सेना के जवान ने इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के सानिध्य में किया स्वैच्छिक रक्तदान।
दो टूक : सुल्तानपुर-सेना के जवान ने इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के सानिध्य में स्वैच्छिक रक्तदान किया। विदित हो कि भारतीय सेना में तैनात जनपद के हरिपुर बंधवा निवासी अभिमन्यु तिवारी ने संगठन के बैनर तले न सिर्फ रक्तदान ही किया बल्कि लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की। बताते चलें कि संगठन इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के द्वारा आगामी फरवरी माह में बृहद स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के महासचिव विपिन मिश्रा ने कहा कि संगठन ऐसे गरीब एवं असहायों लिए अनवरत कार्य करता रहेगा। इस मौके पर महासचिव विपिन मिश्रा के साथ संगठन का सक्रिय सदस्य अमित दुबे एवं रक्त कोष के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। रक्तदानी अभिमन्यु तिवारी ने इस पुनीत कार्य के लिए डॉक्टर शिव शंकर पांडेय को प्रेरणास्रोत बताया।
