बुधवार, 28 जनवरी 2026

लखनऊ : बेकाबू ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा लोग हुए घायल।।||Lucknow:An out-of-control trailer crushed several vehicles, injuring many people.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेकाबू ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा और कई लोग हुए घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई गेट के पास बीते मंगलवार की रात राय बरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर ने मेडिकल मार्केट के नजदीक दो कारों समेत कई बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में एसजीपीजीआइ में कार्यरत एक डाक्टर समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलो को आनन फानन में अपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहाँ डाक्टर हालत गम्भीर बतायी जा रही है। वहीं पब्लिक ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और जमकर पीटाई करने के बाद पुलिस को सप दिया। पुलिस मामले मे अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात लगभग 10 :30 बजे के आस पास रायबरेली रोड़ से लखनऊ तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पीजीआई गेट के पास सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों और दो कारों को टक्कर मारते हुए नाले के ऊपर चढ़ गया। हादसे में बाइक सवार डाक्टर सूर्य कुमार ट्रेलर और कार के बीच फंस गए और काफी दूर तक घिसटते चले गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। अचानक हुए हादसे से चीख पुकार मच गई। गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पिटाई कर सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस ने घायलों को अपेक्स ट्रामा सेंटर भिजवाया। 
हादसे के कारण एसजीपीजीआइ गेट के सामने दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस को 'यातायात सुचारु कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 
थाना पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना मे घायल सभी को तत्काल ट्रामा पंहुचाया गया था जहाँ घायल डाक्टर सूर्यप्रताप सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि घायल आयुष और अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।वहीं लगभग पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए है पुलिस ने ट्रेलर संख्या यूपी 33CT4618 समेत चालक राजेन्द्र कुमार निवासी  शिवदीन खेड़ा पुरवा उन्नाव को हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार ट्रेलर चालक --