बुधवार, 28 जनवरी 2026

लखनऊ : दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मजदूर को पीटकर किया अधमरा,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Thugs brutally beat a laborer over an old rivalry, leaving him critically injured; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मजदूर को पीटकर किया अधमरा,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने मौका पाते ही युवक पर लाठी डण्डे एवं कुल्हाड़ी से हमला कर मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग गए। मारपीट की जानकारी मिलते मौके पर पहुचे परिजनों ने घायल युवक आनन फानन में एक निजी हास्पिटल मे भर्ती करा जहाँ इलाज चल रहा है। वही स्थानीय पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना नगराम क्षेत्र के 
सलेमपुर अचाका गॉव निवासी मिठाई लाल ने थाना नगराम मे लिखित सूचना देते हुए बताया कि बेटा गोविंद मजदूरी करता है अक्सर घर से बाहर रहता है 26 दोपहर को बेटा गोविन्द काम से वापस लौटकर घर आया था घर के पास किराने की दुकार पर समान लेने गया हुआ था। पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी दीपक पुत्र श्रीपाल, श्रीपाल पुत्र हिरई, श्रीपाल की पत्नी अज्ञात, गुडिया पुत्री श्रीपाल, निवासीगण उपरोक्त दीपक के मामा का पुत्र दीपांशु निवासी ग्राम हुलासखेडा थाना मोहनलालगंज ने एक राय होकर प्रार्थी के बेटे गोविंद को अकेला पाकर गालियाँ देते हुए अचानक कुल्हाड़ी से सिर पर बराबर वार कर जान से मारने का प्रयास किया, जिससे गोविन्द गम्भीर रूप से घायल हो गया। भीड़ जुटती देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
गम्भीर रुप से घायल बेटे को इलाज के लिये निजी अस्पताल मोहनलालगंज लखनऊ मे भर्ती कराया गया है जहाँ इलाज चल रहा है। वहीं नगराम पुलिस ने घायल मजदूर के पिता की तहरीर पर मंगलवार 27 जनवरी को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।