लखनऊ :
सात लाख की उधारी मांगने पर दुकानदार को मिली जान से मारने की धमकी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ स्थित एक दुकानदार ने उधार दिए सामान के पैसे मांगने पर ग्राहक ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परेशान दुकानदार ने मामले की जानकारी कृष्णा नगर एसीपी को दो। एसीपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर रोड़ अवध विहार कालोनी निवासी
इरशाद अहमद की एलडीए कालोनी कृष्णा नगर मे कई सालो से स्टील पाइप की दुकान है।
इनके अनुसार परिचित ग्राहक शिवराम चौहान निवासी-बिजली पासी किला, राजकीय महाविद्यालय आशियाना लखनऊ निवासी मेरी दुकान से समान लेकर जाते थे तथा हमारे अच्छे ग्राहक थे पैसा बाद में दूंगा यह कहते हुए धीरे धीरे सात लाख रुपए का उधारी सामान ले गए। बकाया सात लाख रुपए मांगने पर आनाकानी करने लगे।
दिनांक 30-04-2025 को गवाह आरिफ तथा एसके चौहान के सामने दोनो के बीच
सुलह-समझौता हुआ कि 3,00,000/-रूपया मई, 2025 में दे देंगे तया शेष बचा 4,00,000/- रुपया दो माह के अन्दर दे देंगे, लेकिन ग्राहक शिवराम द्वारा आज तक सुलह-समझौते के मुताबिक प्रार्थी को एक पैसा भी नहीं दिया। अपना पैसा मांगता हूँ तो शिवराम द्वारा गाली-गलौज करते है और जान से मारने की धमकी देते है और कहते है कि मेरे ऊपर बहुत बड़े लोगों का हाथ है।
तुम कुछ नही कर सकते हो। पीडित दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत एसीपी कृष्णा नगर से किया। साक्ष्य और जांच के आधार पर पीडित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
