मऊ :
गैंगरेप के तीन किशोर आरोपी पुलिस अभिरक्षा में।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व अपरपुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के कुशल निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें दो दिन पूर्व हुए नाबालिग गैगरेप से सम्बन्धित तीनों बाल अपचारियों को थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिवस पूर्व पंजीकृत नाबालिग बालिका से गैगरेप से सम्बन्धित मु.अ.सं. 03/2026 धारा 70(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में नामित तीन नफर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में फतेहपुर बाजार में थानाध्यक्ष रानीपुर अपनी टीम के साथ मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर चकिया बाजार से आगे सन्त रविदास मन्दिर से 100 मीटर सुल्तानीपुर जाने वाले मार्ग से तीनो अभियुक्त जो कही भागने की फिराक में थे कि पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गये बाल अपचारियों से नाम पता पूछताछ किया गया तीनों ने अपना अपना नाम 1.सत्यम कश्यप पुत्र मखन्चु कश्यप निवासी मण्डूसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 17 वर्ष 2.विवेक कश्यप पुत्र शिव प्रकाश कश्यप उर्फ मन्टु निवासी मण्डूसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 17 वर्ष 3. करन पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान निवासी मण्डूसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 16 वर्ष बताया व कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि हम लोगो ने जो अपने गांव की लड़की कविता चौहान के साथ जबर दस्ती गन्दा काम किया है उसके सम्बन्ध में थाना रानीपुर पर मुकदमा लिखा गया है पुलिस हमलोगो को गिरफतार न कर ले इसी डर से हम लोग भाग रहे थे। उक्त तीनों बाल अभियुक्तों को कारण बताते हुए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
बाल अपचारीगण-
1. सत्यम कश्यप पुत्र मखन्चु कश्यप निवासी मण्डूसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 17 वर्ष
2. विवेक कश्यप पुत्र शिव प्रकाश कश्यप उर्फ मन्टु निवासी मण्डूसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 17 वर्ष
3. करन पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान निवासी मण्डूसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 16 वर्ष
पजीकृत अभियोंग-
1. मु.अ.सं. 03/2026 धारा 70(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट मे थाना रानीपुर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
