मऊ :
घने कोहरे में तीन स्थानों पर हुआ सड़क हादसा,आधा दर्जन घायल।दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र में शनिवार को घना कोहरा होने के चलते फोरलेन पर तीन किलोमीटर के अन्दर तीन स्थानों पर छोटे बड़े वाहनों के टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए । हादसे में दो लोगों की गम्भीर हालत देख रेफर कर दिया गया। शनिवार को शहरोज पेट्रोल पंप से पहले फोरलेन पर दो कारों के आमने-सामने टक्कर में कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई। घटना की सुचना मिलते ही डायल 108 पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दो की गंभीर हालत देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दोनों कारों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार के परखच्चे उड़ गए। दूसरी घटना क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र से होकर गुजरे फोरलेन पर पहले से खडी ट्रेलर में पिछे से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इसी दौरान तेज गति में टमाटर लदी पिकप अचानक अनियंत्रित हो गई और पहले से आपस में टकराएं दोनों ट्रेलरों के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पीकप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर में पीकप के आगे का परखच्चे उड़ गए। जबकि तिसरी घटना घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रेलर में पिछे से तेज गति में आ रही आ रही एक अन्य पीकप ने टक्कर मार दी।
