लखनऊ :
रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के 8 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित
कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग का 8 वां स्थापना दिवस शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जो गरिमामय उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा।
विस्तार :
कैंसर संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ०प्रमोद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के 8 वॉ स्थापन दिवस पर विभाग मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सी.एम. सिंह, निदेशक, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ रहे। विशिष्ट अतिथि सत्यजीत प्रधान होमी भाभा कैंसर सेंटर, वाराणसी जी रहे। मंचासीन विशिष्ट विद्धानों ने दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
स्वस्थ जीवनशैली को अपनाए: प्रो०सी एम सिंह।
प्रो०सी एम सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा प्राइमॉर्डियल प्रिवेंशन (Primordial Prevention) पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर, तंबाकू एवं नशा सेवन से दूरी बनाकर, संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम के माध्यम से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है। उन्होंने समाज स्तर पर जागरूकता को कैंसर नियंत्रण की दिशा में अत्यंत आवश्यक बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सत्यजीत प्रधान, निदेशक, होमी भाभा कैंसर सेंटर, वाराणसी उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर स्थापना दिवस व्याख्यान (Foundation Day Oration) प्रदान करते हुए कैंसर उपचार, शोध एवं रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने गाइनेकोलॉजिकल ब्रैकीथेरेपी (Gynec Brachytherapy) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं में होने वाले कैंसर के उपचार में इसकी प्रभावशीलता, आधुनिक तकनीकों एवं बेहतर उपचार परिणामों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट जी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की आठ वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए चिकित्सकीय सेवा, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्थान की डीन डॉ. सबुही कुरैशी, सी.एम.एस. डॉ. विजेंद्र, एम.एस. डॉ. वरुण विजय, कुलसचिव डॉ. आयुष लोहिया सहित संस्थान के अन्य संकाय सदस्य, रेज़िडेंट चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन के आयोजन अध्यक्ष प्रो. शरद सिंह, विभागाध्यक्ष, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग रहे। आयोजन सचिव डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रोफेसर तथा आयोजन सह-सचिव डॉ. रुमिता सिंह रहीं।
●रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के हुआ आयोजन।
स्थापन दिवस पर संस्थान के कर्मचारियों के बीच रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिससे कर्मचारियों की रचनात्मकता, समर्पण एवं टीम भावना को सशक्त बल मिला।
कार्यक्रम के अंत में डॉ.प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग का यह 8 वां स्थापना दिवस समारोह न केवल विभाग की अब तक की उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि भविष्य में कैंसर रोगियों को और अधिक उन्नत, गुणवत्तापूर्ण एवं समर्पित सेवाएं प्रदान करने के संकल्प को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।●
