सोमवार, 19 जनवरी 2026

मऊ : सर्राफा लूट काण्ड का खुलासा न होने से सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश।।||Mau:Jewelry traders are outraged as the gold and silver shop robbery case remains unsolved.||

शेयर करें:
मऊ : 
सर्राफा लूट काण्ड का खुलासा न होने से सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश।।
●सर्राफा ब्यापारियों ने डीआईजी से की मुलाकात दिया आश्वासन।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के थाना कोपागंज सर्राफा ब्यापारी से हुई लूट का पुलिस खुलासा करने मे अभी तक नाकाम रही। पुलिस की ढुलमुल रवैया से नाराज सर्राफा ब्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को जोनल डीआईजी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। वही डीआईजी ने जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना खुलासा करने का सर्राफा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया।
विस्तार : 
बताते चले कि विगत दिनों मऊ जनपद के कस्बा कोपागंज में जितेंद्र वर्मा के साथ पिस्टल सटाकर हुई लूट की घटना का अभी तक खुलासा न होना ये प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है । जिले के सभी सर्राफा व्यापारीयो के मन में भय का माहौल बना हुआ है । इस तरह की लबे रोड हुई घटना से क्षुब्ध सर्राफा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने जितेन्द्र वर्मा और उनके बड़े भाई  कैलाश वर्मा के साथ सर्राफा व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल डी आई जी  सुनील सिंह से मिलकर अपनी बात रखी और जल्द से जल्द इस घटना के पर्दाफाश और लूटे गए जेवर और नगदी की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की। 
डी आई जी ने आश्वस्त किया की बहुत जल्द आप सब के सामने अपराधियों का चेहरा होगा । 
आज़मगढ़ से वापस मऊ में आने के बाद सर्राफा व्यापारियों की एक बैठक राजस्थान भवन में हुई इस बैठक में सराफा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने सभी सर्राफा व्यापारियों को संबोधित करते हुए डी आई  द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आज के इस बैठक में आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष वर्मा सर्राफा समिति के नगर अध्यक्ष कन्हैया वर्मा  एवम संस्थापक निखिल वर्मा , नगर महामंत्री मनोज वर्मा , स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अजय सर्राफ ,सर्राफा मंडल के अध्यक्ष विजय सर्राफ , प्रदीप वर्मा ,हरिओम वर्मा ,महेंद्र वर्मा ,उदयप्रताप सर्राफ ,मोतीलाल वर्मा ,केशरी नंद वर्मा ,अशोक वर्मा ,अरुण वर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे ।