सोमवार, 19 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : अंतरराष्ट्रीय मंच पर डॉ मुन्द्रिका वर्मा को मिली डाक्टरेट मानद उपाधि।||Sultanpur:Dr. Mundrika Verma received an honorary doctorate degree at the international platform of Hindi Chetna Shikhar.

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
अंतरराष्ट्रीय मंच पर डॉ मुन्द्रिका वर्मा को मिली डाक्टरेट मानद उपाधि।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के शिक्षाविद् और साहित्यकार कर रहे सुलतानपुर की धरती को गौरवान्वित*
सुलतानपुर: पाठ्य-पुस्तक लेखिका डॉ मुन्द्रिका वर्मा निवासिनी ग्राम बनमई, वैदहा, जयसिंहपुर सुलतानपुर जो आर०ए०वी०डी० स्पेक्ट्रम एकेडमी मूंगर जयसिंहपुर सुलतानपुर में शिक्षिका के पद कार्यरत हैं।उनके द्वारा लिखित सीबीएसई बोर्ड की हिंदी की कक्षा 9 और कक्षा 10 की पाठ्य-पुस्तक किंशुक हिंदी व्याकरण दास पब्लिकेशन मेरठ के सौजन्य से विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु उपलब्ध है जिसकी विषयवस्तु सरल और सराहनीय है।जनपद के शिक्षा और साहित्य की चमक अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी रोशन हुई। जिसके लिए ग्लोबल इंटरनेशनल युनिवर्सिटी यूएसए द्वारा लेखिका को डाक्टर आफ लिट्रेचर की मानद उपाधि से नवाजा गया।

देवनागरी उत्थान फाउंडेशन,धरा धाम इंटरनेशनल,पं० तिलक राज शर्मा स्मृति ट्रस्ट(अमेरिका) तथा एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (श्रीलंका) के संयुक्त तत्वावधान में 15 जनवरी 2026 को राजेन्द्र भवन आडीटोरियम,आईटीओ नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।देश विदेश से पधारे शिक्षाविद्, साहित्यकार, सामाजिक चिंतक, सांस्कृतिक दूतों की गौरवपूर्ण उपस्थिति के बीच देश विदेश की विविधि विधा के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दूत रसयाचार्य डॉ आई मेड धर्मायशा, संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध आधिकारिक प्रतिनिधि जनरल प्रो जसवीर सिंह,मदरहुड युनिवर्सिटी रूड़की के कुलपति, अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद् एवं हिंदी देवनागरी प्रवर्तक डॉ इंदरजीत शर्मा, अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार एवं योग ध्यान प्रशिक्षक (माल्टा) डॉ चोगशुआ नोगा झांग,मानद कुलपति  जगत धर्म चक्रवर्ती एवं सौंहार्द शिरोमणि संत डॉ सौरभ पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में मुन्द्रिका वर्मा को मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।इतनी बड़ी उपलब्धि से जनपद के डॉ. ओंकारनाथ द्विवेदी, अनिल कुमार वर्मा मधुर , राजबहादुर राना, सर्वेश कांत वर्मा सरल , नफीसा खातून, अमिता सिंह, रमेश नंदवंशी, पंकज मिश्रा आदि शिक्षाविदों, सम्मानित साहित्यकारों, विद्वानों ने भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिया।