शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

अम्बेडकरनगर : बैठक में हुई शैक्षिक नवाचारों,डीबीटी और गुणवत्ता पर चर्चा।||Ambedkar Nagar:The meeting included discussions on educational innovations, DBT (Direct Benefit Transfer), and quality improvement.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
बैठक में हुई शैक्षिक नवाचारों,डीबीटी और गुणवत्ता पर चर्चा।
जूता मोजा क्रय कार्य में लाएं तेजी*:: बीइओ।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार पटेल के कुशल दिशा निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिय पाठक की अध्यक्षता में शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में शैक्षिक नवाचारों छात्रों के नामांकन और शिक्षा की गुणवत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई,इस दौरान निपुण लक्ष्य,जन्म प्रमाण पत्र और अन्य मुद्दों की क्रमवार समीक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने की।जिसमें कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने सभी प्रधानाध्यापकों को कड़ाई से निर्देश दिया कि बच्चों को डीबीटी पोर्टल के तहत दिए जाने वाले ₹1200 की धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में पहुंच गई है,अतः आप सभी लोग उनके अभिभावकों को शीघ्र से शीघ्र प्रोत्साहित करके जूता मौजा स्वेटर की खरीदारी सुनिश्चित कराकर बच्चों के लिए स्टेशनरी के लिए भी धनराशि इसमें ₹100 शामिल है सभी की खरीदारी के लिए अभिभावकों से निरंतर संपर्क में बने रहें।उन्होंने बताया कि पहले बच्चों के आधार न बनने से उन्हें डीबीटी का लाभ नहीं मिल पाता था क्योंकि डीबीटी के लिए बच्चों के आधार का सत्यापन अनिवार्य था लेकिन अब इस अनिवार्यता को शासन स्तर से समाप्त कर दिया गया है,उन्होंने कहा कि डीबीटी के लिए बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों का विवरण ही जरूरी है,इसलिए आप सभी लोग इस कार्य में लग जाएं जिससे सर्दी के मौसम में बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके और उनके लिए शासन से निर्गत पैसों का उचित उपभोग हो सके।उक्त बैठक में शैक्षिक नवाचारों व शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विस्तार से चर्चा हुई बीईओ कटेहरी प्रिया पाठक ने 34 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति पर विशेष जोर दिया, उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों का नामांकन बढ़ाया जाए साथ ही ग्राम पंचायत शिक्षा योजना को पूरा किया जाए बैठक में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र डीबीटी पोर्टल पर आधार सत्यापन से संबंधित मामले की समीक्षा की गई।इसके साथ ही यूनिफॉर्म जूते मोजे के साथ विद्यालय में न्यूनतम 90% उपस्थित करने और पोर्टल पर फोटो अपलोड करने का कड़ाई से निर्देश दिया गया।इस दौरान समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एआरपी संकुल शिक्षक मौजूद रहे।