अम्बेडकरनगर :
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खाटू श्याम भक्ति का भव्य आयोजन।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खिचड़ी भोज, कंबल वितरण एवं भव्य जागरण कार्यक्रमों का श्रृंखला जारी है। फतेहपुर मोहिबपुर गांव में खाटू श्याम महाराज के प्रति अनन्य भक्ति से ओत-प्रोत एक दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। अवधी के प्रसिद्ध गायक पंचम परदेशी ने रामलाल देवर्षि के निर्देशन में बाबा खाटू श्याम के चमत्कारों एवं महिमा का गुणगान करते हुए मनमोहक भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। पंचम परदेशी के संगीत की लय पर बाबा की भक्ति में डूबी कई सजीव व भव्य झांकियों ने समां बांध दिया। इनमें राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती तथा मुख्य रूप से बाबा खाटू श्याम की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस आयोजन में ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, आयोजन समिति के सोनू गुप्ता, मोनू गुप्ता सहित अखिलेश कुमार, भुवनेश कुमार, स्वदेश गुप्ता, परमेश कुमार, राम पराग अग्रहरि, सुमित राज, देवेंद्र उपाध्याय 'देव' मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बाबा खाटू श्याम के दिव्या झांकी की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। साथ ही संगीत निर्देशक विपिन गुप्ता, श्रेया सिंह तथा पंडित रामदौर मिश्र ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
● कार्यक्रम की फोटो।
