गुरुवार, 15 जनवरी 2026

लखनऊ : युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी।||Lucknow:A young man committed suicide by shooting himself; he died on the spot. Police have launched an investigation.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के विकास नगर एक युवक ने किराए के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। उसका खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला। घटना के समय रूम पार्टनर कमरे पर नहीं था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाया। वही पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना
विकास नगर क्षेत्र सेक्टर एल विकास नगर में किराए पर साथी के साथ रह रहे एक युवक ने रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुची पुलिस टीम ने कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद पाया। रुम पाटर्नर की सहायता से कमरे का दरवाजे को खोला गया तो युवक जमीन पर लहूलुहान मिला पास मे रिवाल्वर और कारतूस पड़ा था । पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किया।और पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। घटना की जानकारी होते ही मौके डीसीपी पूर्वी शशांक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान जौनपुर निवासी प्रदुमन पाठक (35) के रूप में हुई है। मृतक प्रदुमन, दिव्यांशु के साथ किराए पर रहता था। घटना के समय दीब्यांशु कमरे पर नही था।
यूपीएसआई की तैयारी कर करे दिव्यांशु ने बताया की शाम 5 बज़कर 30 मिनट पर जब वह आया तो देखा दरवाजा बंद था। आधे घंटे खट खटाने के बाद वो दरवाजा नहीं खोले तब खिड़की के ऊपर से देखा तो प्रद्युम्न फर्स पर पड़े थे जिसकी सूचना पुलिस को दी और एम्बुलेंस को बुलाया पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो देखा गोली सीने पर पड़ी है। पिस्टल भी बरामद हुई है। दो महीने पहले साथ में किराए पर रहने आए थे। प्रदुमन दवा का भी काम करता था। काम में ज्यादा नुकसान होने की वजह से वह काफी परेशान रहता था।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है। घटनास्थल पर तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर मामले की जांच कराई गई है। मामले में प्रथम दृष्ट्या गोली मारकर सुसाइड का मामला प्रतीत होता है। मौके से एक अदद रिवाल्वर, खोखा कारतूस तथा जिंदा कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद हुई हैं, जिसको फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर सील कर दिया गया है, प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।