गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के सिंघवापुर पंचायत के नकटापुरवा में चल रहे श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा के सातवें दिन अवध नाम से पधारी प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी राधिका किशोरी ने कहा कि रामकथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। भागवत कथा हमें मोक्ष प्रदान करती है। श्रीराम कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब हम इसे अपने व्यावहारिक जीवन में उतारते हैं। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन मात्र बनकर रह जाती है। राधिका किशोरी जी ने कहा कि राम नाम जप में अति आनन्द मिलता है। श्रीराम कथा श्रवण से मन का शुद्धिकरण होता ही है साथ ही सारे संशय भी दूर हो जाते हैं। उन्होंने प्रेरणा दी कि छल-कपट को त्यागकर निर्मल मन से राम भक्ति करनी चाहिए। श्रीराम कथा को श्रद्धापूर्वक श्रवण करने से शरीर मन व मस्तिष्क को सकारात्मक उर्जा मिलती है। कहा कि जगत में सब कुछ है, सब भगवान की ही मूर्ति है यह समझकर सबसे प्रेम करो, सबकी पूजा करो। अपना जीवन सब के लाभ के लिये समर्पण कर दो। भूलकर भी ऐसा काम न करो, जिससे किसी का अहित हो। मानव शरीर दुर्लभ है इसको प्रभु भजन में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामकथा के माध्यम से हम अपने जीवन को पवित्र और सार्थक बना सकते हैं।
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य यजमान विनोद कुमार पाठक, आयोजक शिवानंद तिवारी, संयोजक स्वामीनाथ शास्त्री, संरक्षक ननकनू तिवारी ठेकेदार, अरविंद पाठक, शत्रुहन द्विवेदी सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
