शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर नशे के कारोबार पर करारा प्रहार: सेक्टर-126 पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा के साथ शातिर तस्कर को दबोचा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर नशे के कारोबार पर करारा प्रहार: सेक्टर-126 पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा के साथ शातिर तस्कर को दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराध व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-126 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 170 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-126 पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-131 नोएडा के पास चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त आकाश पुत्र तारा चन्द्र को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त आकाश (उम्र लगभग 24 वर्ष) निवासी ग्राम चांदपुर, थाना स्याना, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, चोरी तथा आर्म्स एक्ट सहित कुल चार मुकदमे दर्ज पाए गए हैं, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।

इस संबंध में थाना सेक्टर-126 पर मु0अ0सं0-009/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद गांजा को कब्जे में लेकर आगे की जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।।