शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: जेवर टोल प्लाजा पर यातायात सुरक्षा माह के तहत स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जेवर टोल प्लाजा पर यातायात सुरक्षा माह के तहत स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। यातायात सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा गुरुवार को जेवर टोल प्लाजा पर विशेष स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कैलाश हॉस्पिटल एवं जेपी इंफ्राटेक के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें जनसामान्य एवं वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।

शिविर के दौरान वाहन चालकों को सर्दी के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग, वाहन को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही #सड़क_सुरक्षा_जीवन_रक्षा के संदेश के माध्यम से लोगों को यह समझाया गया कि नियमों का पालन न केवल चालान से बचाव है, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे मजबूत उपाय भी है।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन में जिम्मेदार नागरिक के रूप में सड़क उपयोग की भावना विकसित करना है। यातायात पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आगे भी इसी प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।।