लखनऊ :
साइबर जालसाजों ने दुबई वाले दोस्त के नाम पर 45 हजार की ठगी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र गोपाल पुरी मे रहने एक ब्यक्ति से साइबर जालसाजो ने दुबई वाले दोस्त के बिमारी के नाम पर 45000 रुपए की ठगी कर लिया। साइबर ठगी का एहसास होने पर पीडित ने स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र गोपालपुरी निवासी कृष्णानंद सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि मेरा एक दोस्त दुबई में रहता है उसको मैं अच्छी तरह जानता पहचानता हूँ उसी के पते से मेरे मोबाइल नम्बर के व्हाट्सएप पर बात करके बिमारी का बहाना बना कर 45000 रुपये माँग। उसके बात मे आकर मोबाइल फोन पे से उसको 45 हजार आंनलाईन ट्रॅसफर कर दिया उसके बाद उस मोबाइल फोन नम्बर पर काल किया तो उससे संपर्क नही हो पाया और बंद जा रहा है। साइबर ठगी का एहसास होने पर जिसकी सूचना साइबर क्राइम सेल और स्थानीय थाने पर लिखीत तहरीर दिया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर बीते 15 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
