शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

लखनऊ :प्रतिबंधित चाइनीज माजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार।||Lucknow:Shopkeeper arrested with banned Chinese Maaza.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रतिबंधित चाइनीज माजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज माजा की बिक्री पर रोक के बावजूद इसका अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में कोपागंज पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के मोहल्ला वाजिदपुरा स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज माजा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गश्त के दौरान सूचना मिली कि वाजिदपुरा मोहल्ले में एक दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज माजा बेचा जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज माजा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से दुकानदार महताब आलम पुत्र नुरुल्लाह, निवासी वाजिदपुरा, को गिरफ्तार कर लिया। बरामद माजा को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चाइनीज माजा से पतंग उड़ाने के दौरान गंभीर हादसे हो सकते हैं, जिससे आमजन की जान को खतरा बना रहता है, इसी वजह से इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतिबंधित माजा की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि कहीं प्रतिबंधित चाइनीज माजा की बिक्री या भंडारण की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।