शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

मऊ :बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम।||Mau:Child Marriage Free India 100-Day Special Program.||

शेयर करें:
मऊ :
बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम।
दो टूक : मऊ जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी  के दिशा निर्देश में आज  16 जनवरी को जनपद मऊ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा वन देवी इंटर कॉलेज मऊ, वन देवी मंदिर मऊ,वन देवी पार्क, वन देवी तालाब, वन देवी मंदिर प्रांगण,तथा विभिन्न स्थलों पर महिला कल्याण विभाग की टीम से हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन की समस्त टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें जनमानस को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह होता है या 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आता है यदि ऐसा आपके आसपास हो रहा है तो आप 1098 पर सूचित करें साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेन टीम से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती अर्चना राय जेन्डर स्पेशलिस्ट श्रीमती तृप्ति राय, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती राखी राय, एम.टी.एस. शाहबाज अली वन देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समस्त शिक्षक तथा मऊ जनपद के आम जनमानस उपस्थित रहे।