शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

सुल्तानपुर :सड़क दुर्घटना मे घायल ब्यक्ति को पुलिस ने निजी वाहन पहुचाया, बची जान।||Sultanpur:Police transported a person injured in a road accident to the hospital in a private vehicle, saving his life.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
सड़क दुर्घटना मे घायल ब्यक्ति को पुलिस ने निजी वाहन पहुचाया, बची जान।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर (महेश्वरगंज) क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, कांस्टेबल की तत्परता से बची जान
धम्मौर थाना क्षेत्र के महेश्वरगंज में एक सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में संदीप यादव पुत्र भारत यादव (पीआरबी 6083) सहित पुलिस बल के सदस्य शामिल थे। मौके पर हेड कांस्टेबल कृष्णानंद, कांस्टेबल महेंद्र भार्गव, कांस्टेबल राजेश यादव तथा चालक हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम अंसारी मौजूद थे।
दुर्घटना के बाद जब 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, तब धम्मौर थाने के एक कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे समय रहते उपचार मिल सका और घायल की जान बच गई।
कांस्टेबल की इस सराहनीय और मानवीय पहल की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांस्टेबल की सक्रियता साफ तौर पर देखी जा सकती