प्यार में पागल नशे के धोखे में लगा दी खुद की बाइक मे आग।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 6 सी एलेन हाउस पब्लिक स्कूल के पीछे एक युवक नशे की हालत मे स्वयं की बाइक मे खुद आग लगा कर खड़ा होकर तमाशा देखता रहा और देखते देखते बाइक जलकर राख होगी। राहगीर लड़के वीडियो बनाते रहे।लेकिन किसने घटना की सूचना पुलिस को नही दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 6 सी एलेन हाउस पब्लिक स्कूल के पीछे एक युवक नशे की हालत मे अपनी ही बाईक मे आग लगाकर खड़ा होकर तमाशा देखता रहा। राहगीरों ने की भीड़ सड़क पर खड़ा होकर नजारा अपने मोबाइल मे कैद किया। कुछ लोग हिम्मत कर पास पहुचे तो पता चला कि युवक आग लगाकर मोबाइल पर किसी वीडियो कालिंग कर अपशब्द बोलता रहा कि सा- - -- प्यार में धोखा दे दिया।। युवक का नाम अजय और निलमथा का रहने वाला बताया जा रहा है।
सब से खास बात घटना की सूचना किसी ने पुलिस को नही दिया।
स्थानीय लोगों का कहना कि स्कूल के पीछे नहर के किनारे स्मैकियों एवं नशेड़ियों का जमावडा लगा रहता है पुलिस कभी गस्त करती ही नही है।
