रविवार, 11 जनवरी 2026

लखनऊ : स्व.शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन,दी श्रदांजलि।||Lucknow:A grand feast was organized on the birth anniversary of the late Sharda Pratap Shukla, and tributes were paid to her.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्व.शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन,दी श्रदांजलि।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, लोकप्रिय नेता स्व०शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती पर रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर, बंगला बाजार पुरानी जेल रोड़ लखनऊ में  माँ अन्नपूर्णा रसोई के एक वर्ष पूर्ण होने पर विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सायं 6 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के आयोजक उमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस भंडारे में प्रदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने सहभागिता कर स्व. शारदा प्रताप शुक्ला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, पार्षद के.एन. सिंह, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, कर्नल दया शंकर दुबे, शंकरी सिंह, अखिलेश सिंह, रमाशंकर त्रिपाठी, कमलेश सिंह, राजवीर सिंह यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भंडारे के सफल आयोजन में मुकेश बाजपेई, सनी भदौरिया, श्याम त्रिपाठी, अंजली बाजपेई, कृष्णा कुमार, अर्चना शर्मा, पप्पू पाण्डेय, सुधा काला, सुरेश बाजपेई सहित अन्य सहयोगियों की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदेश प्रभारी एल.एम. यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक राम नामी फटका पहनाकर सम्मान किया गया तथा श्रद्धालुओं व अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बता दे स्व०शारदा प्रताप शुक्ला जी समाजवादी विचारधारा के पुरोधा पुजारी थे
समानता, न्याय, सहयोग और शोषण-मुक्त समाज, आर्थिक समानता और सभी के बेहतर जीवन के लिए जोर देते रहे।
शुक्ला जी सरोजनीनगर विधानसभा से तीन बार विधायक रहे और सपा शासन काल मे मंत्री भी थे और लखनऊ के लोकप्रिय नेताओं मे गिनती होती रही।असहाय मजबूर एवं शोषित,पीड़ितो के हितों के लिए उनका अनवरत संघर्ष जारी रहा है। साथ में विचारधारा में हृदय परिवर्तन करते हुए भाजपा मे सामिल हो गए थे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे समाजसेवा व जनकल्याण की दिशा में प्रेरणादायी पहल बताया। आयोजन शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।