पृथ्वीराज सिंह
दो टूक , मार्टीनगंज (आजमगढ़ ) ।दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में डा0काउंट सीजर मैटी की 217वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी व उपस्थित लोगों ने डॉ काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि मैटी का जन्म इटली के बोलोग्ना शहर में एक जमींदार परिवार में 11जनवरी 1809ई0 में हुआ था उन्होंने वनस्पतियों के द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर डा0एस एन राय, डा 0 वीर आभिमन्यु,डा0संदीप राय,डा0पृथ्वी राज सिंह,डा0राम हरख चौहान,डा0विद्या सागर आदि उपस्थित थे।
