रविवार, 11 जनवरी 2026

लखनऊ : प्रापर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली,हालत गम्भीर,चल रहा इलाज।|Lucknow:A property dealer shot himself; his condition is serious and he is undergoing treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
प्रापर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली,हालत गम्भीर,चल रहा इलाज।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र रिवर ब्यू आर्किड मॉल के तीसरी मंजिल पर बीते शनिवार को एक प्रापर्टी डीलर ने खुद को गोली मार लिया। गोली की आवाज से आफिस मे अफरा तफरी मच गई वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन मे उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है प्रापर्टी के सिलसिले मे कई जगह पैसा फसा होने से परेशान होने की बात बताई जा रही है। 
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बीते शनिवार की समय करीब 17.00 बजे थाना स्थानीय पर सूचना मिली रिवर ब्यू आर्किड मॉल के 03 तल पर स्थित आफिस में एक व्यक्ति ने स्वंय को गोली मार ली है। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी की तो पाया अभिषेक दत्त उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्रीनबुड आपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार लखनऊ द्वारा स्वंय को गोली मार ली थी, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगो व परिजनों द्वारा इलाज हेतु हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां अभिषेक दत्त उपरोकत का इलाज जारी है। पुलिस बल मौके पर मौजूद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।