शनिवार, 10 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में एसीपी ने की फुट पेट्रोलिंग, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में एसीपी ने की फुट पेट्रोलिंग, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगातार सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी/एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान सेक्टर-18, सेक्टर-29, अट्टा मार्केट सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी सघन चेकिंग कराई गई।

एसीपी प्रथम नोएडा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखते हुए नियमित पेट्रोलिंग की जाए, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और जनता से संवाद बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की फुट पेट्रोलिंग से न सिर्फ अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।।