शनिवार, 10 जनवरी 2026

गोण्डा- आगामी लीग के आयोजन को लेकर इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत युवा खेल एवं वेलफेयर सोसाइटी भवनियापुर उपाध्याय की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत युवा खेल एवं वेलफेयर सोसाइटी, भवनियापुर उपाध्याय की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधान भवनियापुर संजय सोनी के आह्वान पर शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संजय सोनी को समिति का अध्यक्ष नामित किया गया। इसके पश्चात अन्य पदाधिकारियों के पदों पर भी निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। बैठक में आगामी भवानीपुर लीग के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा लीग से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। यहाँ मौजूद रहे संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया की क्रिकेट मैच (भवनियापुर प्रीमियर लीग 2026) का भव्य उद्घाटन 20 जनवरी को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव नरेंद्र मिश्रा, बबलू पांडे, कृष्ण गोपाल मिश्रा, विनय शुक्ला, मधु शंकर मिश्रा, कन्हैयालाल तिवारी, डॉ. निर्मल शुक्ला, बाजा सिंह सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।